क्राइमदेश -विदेश

SACRED GAMES में राजीव गांधी को लेकर अपशब्द, भड़के कांग्रेसी, अभिनेता नवाजुद्दीन के खिलाफ मामला दर्ज करने की मांग

नई दिल्ली। सैफ अली खान और नवाजुद्दीन सिद्दीकी की 6 जुलाई को रिलीज हुई नेटफ्लक्सि वेब सीरीज सैक्रेड गेम्स विवादों में आ गई है। इस सीरीज के एक सीजन में पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी के खिलाफ अपमानजनक शब्द का इस्तेमाल किए जाने पर आपत्ति की गई है। इसके खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कर नवाजुद्दीन सिद्दीकी और निर्माताओं पर एफआईआर दर्ज करने की मांग की गई है।
पश्चिम बंगाल के एक कांग्रेस कार्यकर्ता ने सैक्रेड गेम्स के एक एपिसोड में राजीव गांधी को नवाजुद्दीन के किरदार द्वारा फट्टू बताया गया है। इसको अंग्रेजी सबटाइटल में आपत्ति जनक शब्द से अनुवादित किया गया है।

सैक्रेड गेम्स में 1980 के दशक के बैकड्राप को दिखाया गया है। इसमें नवाजुद्दीन के किरदार गणेश गायतुंडे द्वारा राजीव गांधी को बोफोर्स मामले का जिम्मेदार बताया गया है। नवाज अपने डायलॉग में कहते हैं कि जब प्रधानमंत्री का कोई ईमान नहीं तो अपना क्यों हो। एक अन्य एपिसोड ब्रह्महत्या में नवाज राजीव गांधी को शाह बानो तीन तलाक केस में आरोपी बताते हैं।

यह भी देखे – प्रेमी-प्रेमिका को साथ झूलना था फंदे पर, प्रेमी ने लगाई फांसी, प्रेमिका ने कदम खींचे पीछे…जानें पूरी खबर

Back to top button
close