क्राइमछत्तीसगढ़

हत्या कर तालाब में फेंका युवती का शव

जांजगीर-चांपा, राजेश्वर तिवारी। मालखरौदा थानांतर्गत ग्राम पिरदा में 18 साल की युवकी पुष्पा उर्फ पिंकी बंजारे का शव मंगलवार की सुबह गांव के तालाब में तैरते हुए मिला है। तालाब के पार में खून की छीटें मिले है। पुलिस मौके से धारदार हथियार भी बरामद किया है।

इससे लग रहा है कि किसी ने उसकी हत्या कर शव तालाब में फेंक दिया है। पुलिस का कहना है कि युवती अपने घर में अकेली रहती थी। उसके माता-पिता बाहर रहते हैं। हत्या के इस मामले को लेकर गांव में सनसनी फैल गई। पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज किया है।

यह भी देखे – प्रेमी-प्रेमिका को साथ झूलना था फंदे पर, प्रेमी ने लगाई फांसी, प्रेमिका ने कदम खींचे पीछे…जानें पूरी खबर

Back to top button
close