बारिश में फंस गई ये ट्रेन, बुलानी पड़ी NDRF की टीम, जानें कहां कहर ढा रहा मौसम…

मुंबई। मुंबई में लगातार हो रही बारिश के बाद कई इलाकों में जलभराव हुआ है। यात्रियों से भरी ट्रेन फंस गई है। रेलवे के मुताबिक 12928 वड़ोदरा एक्सप्रेस ट्रैक पानी में डूबने की वजह से नालासोपारा और विरार के बीच फंसी हुई है। हालात को देखते हुए यात्रियों को ट्रेन से निकालकर सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाने के लिए एनडीआरएफ और कोस्ट गार्ड ने मदद के लिए रेलवे से संपर्क किया है। अंधरी से ट्रेन में फंसे यात्रियों को नाश्ते का पैकेट भिजवाया गया है।
मिल रही जानकारी के मुताबिक नालासोपारा में ट्रेन की पटरियों पर 400 एमएम बारिश का पानी जमा हो गया है।
जिस वजह से मुंबई पहुंचने वाली तमाम ट्रेनें बाधित हुई हैं। 20 ट्रेनों के दूरियां कम कर दी गई हैं, जबकि 6 डाउन और 7 अप ट्रेनें रद्द कर दी गई हैं। रद्द की गईं ट्रेनों में मुंबई-अहमदाबाद शताब्दी एक्सप्रेस भी है। वहीं 12951 मुंबई-दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस के टाइम में बदलाव कर दिया गया है। सिर्फ रेल सेवा नहीं विमान सेवा भी प्रभावित हुई है। फ्लाइट्स को कैंसिल कर दिया गया है, जबकि कई विमान देरी से चल रहे हैं। खराब मौसम के चलते कई एयरलाइन ने एहतियातन अपनी फ्लाइट्स को कैंसिल किया है। रनवे पर फिसलन होने के चलते विमानों की लैंडिंग में भी परेशानी आ रही है।
यह भी देखे – इस विधानसभा में नक्सली हमले का खतरा, CM की सुरक्षा बढ़ाई गई, आम दर्शकों के प्रवेश पर रोक