वायरलस्लाइडर

अब सेहत का भी बनेगा Aadhar Card, देशभर में कहीं भी करा सकेंगे इलाज

नई दिल्ली। अब सरकार सेहत का भी आधार यानि यूनिक हेल्थ आईडी बनाने की तैयारी कर रही है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार इस हेल्थ आईडी में मरीज के जन्म से लेकर अब तक हुई बीमारियों की दी गई दवाओं, जांच रिपोर्ट सहित उसकी सेहत से जुड़ी सभी जानकारियां मौजूद होंगी।
इसका फायदा ये होगा कि यूनिक हेल्थ आईडी के जरिए देशभर में कहीं भी मरीज का रिकॉर्ड डॉक्टर देख सकेगे और कही भी इलाज करवा सकेंगे। यूनिक हेल्थ आईडी को देशभर के सरकारी अस्पतालों में मान्य किया जाएगा। बीमारी होने पर किसी भी प्रकार की दवाई अगर आपने ली है तो ये सब रिकार्ड यूनिक हेल्थ आईडी में सेव होगा।

इससे बिग डेटा एनालिसिस जैसी तकनीकों का इस्तेमाल भी बीमारियों के बोझ का आकलन करने के लिए किया जा सकेगा।
प्रत्येक यूजर के लिए एक यूनिक डिजिटल हेल्थ आइडी का प्रावधान होगा। इसके लिए बकायदा रजिस्ट्रेशन करवाना होगा फिर आपको एक डिजिटल हेल्थ आईडी मिलेगी, जिसके जरिए आप सेहत संबंधी सरकारी योजनाओं का लाभ भी उठा सकेंगे। आईडी में मरीज का पूरा हेल्थ रिकार्ड रखा जा सकेगा।

यह भी देखे – रायगढ़ : बारात ले जा रहा छोटा हाथी अनियंत्रित, एक की मौत, कई घायल

Back to top button
close