Breaking Newsछत्तीसगढ़स्लाइडर

चुनाव के पूर्व बदले जा सकते हैं रेंज के IG

रायपुर। विधानसभा चुनाव के पूर्व एक बार फिर से बड़ी प्रशासनिक फेरबदल के संकेत मिल रहे हैं। इस बार रेंज के आईजी और पुलिस अधीक्षकों को बदले जाने की सुगबुगाहट है। पता चला है कि सबसे पहले रेंज आईजी की लिस्ट निकलेगी और इसके बाद पुलिस अधीक्षकों की सूची जारी होगी।
सूत्रों की माने तो विधानसभा चुनाव के पूर्व और चुनाव आयोग के नियमों के परिपालन में प्रशासनिक फेरबदल होनी तय है। इसमें रायपुर रेंज के आईजी और कुछ जिलों के पुलिस अधीक्षकों को बदले जाने की चर्चा काफी जोरों पर है। बताया जाता है कि चुनाव के दौरान कोई भी वरिष्ठ अधिकारी अपने गृहजिले में तैनात नहीं रह सकता। इस लिहाज से रायपुर रेंज के आईजी प्रदीप गुप्ता का हटना तय माना जा रहा है।


चूंकि श्री गुप्ता रायपुर के ही रहने वाले हैं, लिहाजा उन्हें नए रेंज की जिम्मेदारी दी जा सकती है। श्री गुप्ता के स्थान पर बिलासपुर आईजी दीपांशु काबरा और अंबिकापुर रेंज के आईजी हिमांशु गुप्ता का नाम आगे चल रहा है। चूंकि श्री काबरा पूर्व में यहां एसएसपी का दायित्व संभाल चुके हैं, लिहाजा उनका नाम सबसे आगे है। जानकारों की माने तो जिस रेंज के आईजी की यहां पदस्थापना होगी, रायपुर के आईजी श्री गुप्ता को वहां पोस्टिंग दी जाएगी।

यह भी देखे – ‘उसने मुझे मोटा बोला, मैंने सारी गोलियां उस पर चला दीं’ 

Back to top button
close