छत्तीसगढ़सियासत

शराब माफियाओं और उनके गुर्गो से आतंक फैलाने वाली भाजपा…कांग्रेस को शिक्षा देने का काम न करें…शराब एक सामाजिक बुराई है, इस पर अंकुश लगना चाहिए-शैलेष नितिन त्रिवेदी

रायपुर। भाजपा द्वारा शराबबंदी पर सवाल खड़ा करने का कड़ा विरोध करते हुये प्रदेश कांग्रेस के महामंत्री शैलेश नितिन त्रिवेदी ने कहा है कि सरकारी शराब दुकानों से खुद शराब बिकवाने वाली भारतीय जनता पार्टी को कोई अधिकार नही है। शराबबंदी और राज्य की शराब नीति पर कोई भी सवाल खड़ा करने का रमन सिंह बतायें कि उनको शराबबंदी की पीड़ा है या ब्रांड विशेष के एकाधिकार खत्म होने की पीड़ा है। अभी कांग्रेस सरकार को बने एक पखवाड़ा भी पूरा नही हुआ है और राज्य में पुरानी सरकार की शराब नीति ही लागू है।

यह जरूर हो रहा है कि सरकारी उपक्रम में भाजपा द्वारा चन्द विशेष लोगो को उनके ही उत्पादों की बिक्री को प्रोत्साहित कर उपकृत किये जाने पर अंकुश लगाया गया है। अपने पन्द्रह वर्षो के कुशासन और कुप्रबन्धन के दुष्परिणाम को रमन सिंह कांग्रेस सरकार पर थोपने का प्रयास बन्द करें, अभी पन्द्रह दिन भी नही हुए है। कांग्रेस का शुरू से मानना है कि शराब एक सामाजिक बुराई है, इस पर अंकुश लगना चाहिए। कांग्रेस ने शराबबंदी की बाते अपने घोषणा पत्र में कही है और घोषणा पत्र के वायदे के अनुसार उसका पूरी तरह अध्ययन कर राज्य के लोगो के हित में निर्णय लिया जाएगा। गली कूचे में शराब माफियाओं और उनके गुर्गो से आतंक फैलाने वाली भाजपा के लोग कांग्रेस को शिक्षा देने का काम न करें। छत्तीसगढ़ की जनता भली भांति जानती, समझती है कि रमन सरकार की शराब नीति किनके लिये किनके द्वारा किनके इशारों पर बनाई जाती थी?

यह भी देखें : सेंसर बोर्ड ने ठाकरे के सीन्स पर चलाई कैंची… 

Back to top button
close