Breaking Newsदेश -विदेशस्लाइडर

अब मुख्यमंत्री भी निकले कोरोना पॉजिटिव… ट्वीट कर दी जानकारी…

नई दिल्ली: गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) के बाद अब कर्नाटक के मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा (BS Yediyurappa) भी कोरोनावायरस (Coronavirus) से संक्रमित हो गए हैं. येदियुरप्पा ने खुद ट्वीट कर इसकी जानकारी दी.

येदियुरप्पा ने ट्वीट किया, ‘मेरा कोरोना टेस्ट पॉजिटिव आया है. अभी मैं ठीक हूं. डॉक्टरों की सिफारिश पर एहतियात के तौर पर मुझे अस्पताल में भर्ती कराया जा रहा है. हाल में मेरे संपर्क जो भी लोग आए हैं उनसे मैं अनुरोध करता हूं कि वे सचेत रहें और सेल्फ क्वाटेंटाइन में चले जाएं.’



बता दें कि देश में रविवार को एक दिन में Covid-19 के एक बार फिर 50 हजार से ज्यादा मामले देखने को मिले. ताजा आंकड़ों के अनुसार 24 घंटों में 54,735 नए मामले सामने आने के बाद कोरोना संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 17,50,723 हो गए हैं जबकि स्वस्थ होने वालों की संख्या भी बढ़कर 11,45,629 हो गई है.

Back to top button
close