EXCLUSIVE : बारिश में धसक गई जर्जर पुलिया, फिर भी जान पर खेलकर ऐसे हो रहे पार…तस्वीर देखकर आप भी अंदाजा लगा लेंगे लोगों की मजबूरियां…

चंद्रकांत पारगीर, बैकुंठपुर। कोरिया जिले के सोनहत तहसील में भैंसवार और बदरा जाने वाले मार्ग पर बनी पाइप की पुलिया भसके जाने से अवगमन ठप्प हो गया है वहीं इस मार्ग पर चार पहिया एवं दो पहिया वाहनों का प्रवेश बंद हो गया है। हलाकी कुछ बाईक सवार रिस्क लेकर पुलिया को पार कर रहे है। लेकिन इसमें दुर्धटना का डर बना हुआ है।
उल्लेखनीय है की उक्त पुलिया का आधा हिस्सा कुछ दिन पूर्व हुई बारिश से बह गया था जिससे इस पुलिया के टूट कर भसकने का खतरा बना हुआ था। बावजूद इसके लोग डर-डर कर पुलिया पार कर रहे थे। जानकारी के अनुसार सोनहत के भैसवार से बदरा जाने के मार्ग पर पड़ेने वाला जामटिकरा गांव है उसी के पास स्थित देवल्ला के समीप बनी पुलिया कल रात को भसक गई है अब इस सडक़ से वाहनों का आवागमन बन्द हो गया है। लोग पैदल ही इस मार्ग से आना जाना कर रहे हैं।
बताया जाता है कि सडक़ और पुलिया के निर्माण लोक निर्माण विभाग ने करवाया था, लंबे समय से ग्रामीण पुलिया के जर्जर होने की शिकायत विभाग से करते आ रहे है, परंतु किसी ने उनकी एक ना सुनी।
स्थानीय ग्रामीणों ने पुलिया के जल्द निर्माण की मांग प्रशासन से किया है ताकि अवागमन सुलभ हो सके।