छत्तीसगढ़सियासत

PCC चीफ अलाप रहे जनता कांग्रेस राग: तिवारी

बिलासपुर। कांग्रेस, जनता कांग्रेस के सुप्रीमो अजीत के खिलाफ अमर्यादित भाषा का इस्तेमाल कर रही है। इसके अलावा उनके परिवार के सदस्यों पर के खिलाफ भी बयानबाजी हो रही है। बिलासपुर जिले में कांग्रेस के संकल्प शिविर में भी प्रदेशाध्यक्ष भूपेश बघेल ने जोगी राग अलापा और जनता कांग्रेस पर सवाल खड़े किए। जिला प्रवक्ता विक्रांत तिवारी ने भूपेश बघेल से सवाल करते पूछा कि भूपेश संकल्प लेंगे की उनके पिता की विधनसभा चुनाव के प्रत्याशी चयन में कोई भूमिका नही रहेगी?

क्यों भूपेश बघेल के पिता विधानसभा वार प्रत्याशियों की एक अलग सूची तैयार कर उनसे घर मिलने जा रहे हैं और टिकट का आश्वासन दे रहे है? क्यों सामाजिक स्तर पर कांग्रेस प्रत्याशियों की घोषणा कर उन्हें तैयारी और दौरे करने निर्देश दे रहे है? श्री तिवारी ने कहा कि राजनीति में आने के बाद से आज तक भूपेश बघेल खबरों में बने रहने के लिए अजीत जोगी के नाम का सहारा लेते रहे है, और ये स्पष्ट करते रहे है कि जोगी के नाम के बिना वो बेसहारा है, जोगी ही उनकी राजनीति में एक मात्र सहारा हैं।

यहाँ भी देखे – VIDEO: मिशन साथ दो (72) जनता कांग्रेस ने जारी किया सोशल मीडिया पर वीडियो

Back to top button
close