
गरियाबंद। शनिवार रात करीब 12 बजे राष्ट्रीय राजमार्ग क्रमांक 130 में गरियाबंद रायपुर ओडिशा ग्राम कोदोमाली के नाले में दो ट्रकों के फंसने के कारण दूसरे वाहनों की आवाजाही पूरी तरह बाधित हो गई। करीब दो किमी तक लंबा जाम देखने को मिला। वाहनों की लंबी कतार लग गई। इसी बीच वहां फंसे यात्रियों की स्थिति काफी बेहाल थी। लोगों को पीने का पानी भी नसीब हो रहा था।
गौरतलब हो कि खस्ताहाल राष्ट्रीय राजमार्ग के कारण आए दिन यहां वाहनों के फंसने का सिलसिला जारी रहता है जिसके कारण लंबी सफर यात्रा करने वाले यात्रियों को काफी मुसीबतों का सामना करना पड़ता है।
यह भी देखे – EXCLUSIVE : (बड़ी खबर) जगदलपुर में महेंद्रा ट्रेवल्स की बसें आपस में भिड़ीं, उड़े परखच्चे, 10 घायल, 5 गंभीर