देश -विदेशसियासत

VIDEO VIRAL: CM मनोहरलाल खट्टर पत्रकार पर भड़के, कहा तुम्हारी नहीं सुननी, जनता की सुननी, बात करने की तमीज सीखो

हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर और एक पत्रकार के बीच बहस हो गई। शनिवार को एक कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री मीडिया से चर्चा कर रहे थे। उसी दौरान एक मीडियाकर्मी के सवाल के बाद सीएम मनोहर लाल खट्टर भड़क गए। उन्होंने कहा कि मुझे मीडिया की नहीं सुननी, जनता की सुननी है। उन्होंने गुस्से में कहा कि आप को नहीं पता मुझे ज्यादा पता है। तुम्हें तमीज सीखनी चाहिए। दरअसल पत्रकारों से चर्चा के दौरान मीडियाकर्मी ने प्रदेश सरकार के कामकाज को लेकर सवाल पूछा था। इतनी सुनते ही सीएम बिफर उठे। उन्होंने कहा कि मीडिया वाले ऐसा नहीं कहते। कहां से हो…मीडिया वाले ऐसा सवाल नहीं पूछते।

सीएम ने कहा कि मीडया का काम आरोप लगाना नहीं है सवाल पूछना है। मीडिया केवल माध्यम है। सीएम खट्टर और मीडियाकर्मी के बीच हुई बहस का वीडियो वायरल हो रहा है। मुख्यमंत्री खट्टर कनेक्ट टू पीपल नाम के एक कैंपेन में व्यस्त हैं। वे 5 से 7 जुलाई तक कार्यकर्ताओं के बीच पहुंच कर चाय पर चर्चा करेंगे। भाजपा ने यह कैंपेन 2019 और विधानसभा चुनाव को ध्यान में रखते हुए चलाया है। ऐसी भी संभावना है कि यहां लोकसभा और विधानसभा के चुनाव एक साथ कराए जा सकते हैं।

यह भी देखे – सीडीकांड पर भूपेश बघेल ने ट्वीटर पर कहा…राजेश मूणत CD बनाने वाले का नाम सार्वजनिक करके करे गिरोह का भंडाफोड़

Back to top button
close