छत्तीसगढ़वायरलस्लाइडर

यात्रीगण कृपया ध्यान दें… रायपुर-बिलासपुर के बीच चलने वाली ये पैसेंजर ट्रेनें 8 जुलाई को नहीं चलेंगी

रायपुर। दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के रायपुर मंडल अंतर्गत उरकुरा दाधापारा के मध्य तीनो लाइनों अप डाउन एवं मीडिल लाइन पर आवश्यक रखरखाव कार्य किया जा रहा है। जिसके चलते रविवार 8 जुलाई को कुछ पैसेंजर गाडिय़ों का परिचालन रद्द रहेगा।
जानकारी के अनुसार रविवार को 58118 गोंदिया-झारसुगड़ा पैसेंजर को रायपुर स्टेशन से समाप्त कर रायपुर स्टेशन से 58117 झारसुगड़ा-गोंदिया पैसेंजर बनाकर गोंदिया के लिए रवाना किया जाएगा। यह ट्रेन रायपुर एवं बिलासपुर के मध्य रद्द होगी।

58117 झारसुगड़ा-गोंदिया पैसेंजर को बिलासपुर स्टेशन से समाप्त कर बिलासपुर स्टेशन से 58118 गोंदिया-झारसुगड़ा पैसेंजर बनाकर झारसुगड़ा के लिए रवाना किया जाएगा। यह ट्रेन बिलासपुर एवं रायपुर के मध्य रद्द रहेगी। 68746 रायपुर-गेवरारोड पैसेंजर रायपुर एवं बिलासपुर स्टेशनों के मध्य रद्द रहेगी। वहीं 68719 बिलासपुर-रायपुर पैसेंजर भी रद्द रहेगी। ठीक इसी प्रकार बिलासपुर एवं रायपुर के बीच यात्रियों के सुविधाओं को देखते हुए 8 जुलाई को 18238 अमृतसर-बिलासपुर छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस को रायपुर से बिलासपुर के बीच पैसेंजर के रूप में चलाई जाएगी।

यह भी देखे – EXCLUSIVE : (बड़ी खबर) जगदलपुर में महेंद्रा ट्रेवल्स की बसें आपस में भिड़ीं, उड़े परखच्चे, 10 घायल, 5 गंभीर

Back to top button
close