छत्तीसगढ़सियासत

प्रधानमंत्री आवास कूच करते अजीत जोगी सैकड़ों कार्यकर्ताओं सहित गिरफ्तार

रायपुर/नई दिल्ली। छत्तीसगढ़वासियों के हितों को लेकर सात सूत्रीय मांगों को लेकर जनता कांग्रेस के सुप्रीमो अजीत जोगी शुक्रवार को प्रधानमंत्री आवास कूच करते सैकड़ों कार्यकर्ताओं समेत गिरफ्तार हो गए। यह गिरफ्तारी प्रधानमंत्री आवास के समीप हुई। छत्तीसगढ़ के दोनों दलों भाजपा-कांग्रेस दलों के द्वारा लगातार हो रहे सौतेले व्यवहार के खिलाफ 7 सूत्रीय मांगों को लेकर एक ज्ञापन मौन मार्च प्रदर्शन के दौरान नार्थ ब्लॉक प्रधानमंत्री कार्यालय में सौंपा गया।
पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता नितिन भंसाली ने बताया कि छत्तीसगढ़ सरकार एवं केंद्र सरकार की गलत नीतियों एवं निर्णयों और छत्तीसगढ़ के साथ दोनों राष्ट्रीय दलों के द्वारा लगातार हो रहे सौतेले व्यवहार के विरुद्ध अजीत जोगी के नेतृत्व में जकांछ (जे) ने दिल्ली में निर्वाचन सदन में चुनाव चिन्ह आवेदन देने के उपरांत, प्रधानमंत्री आवास तक मौन पैदल मार्च निकालकर समर्थन मूल्य-कर्ज माफी, नगरनार, पोलावरम, आउटसोर्सिंग, महानदी-इंद्रावती-कनहर नदियों, जीएसटी और विशेष राज्य दर्जा को लेकर सात सूत्रीय ज्ञापन सौंपा।


इस दौरान अजीत जोगी के साथ प्रमुख रूप से मरवाही विधायक अमित जोगी, धर्मजीत सिंह, देवव्रत सिंह, अनिल टाह, डॉक्टर रामलाल भारद्वाज, डॉक्टर बालमुकुंद देवांगन, कोंडल राव, ज्वाला प्रसाद चतुर्वेदी, एमएस पैकरा, डॉक्टर ओमप्रकाश देवांगन, दयाराम निषाद, संतोष गुप्ता, ज्ञानेंद्र उपाध्याय, गौरीशंकर पाण्डे, एलएन सूर्यवंशी, बसंत आडिल, हंसराज अग्रवाल, संतोष दुबे, डॉक्टर नरेंद्र सिंह, श्रीमती सीमा कौशिक, श्रीमती बूंद कुँवर, अघम दास अनंत, पुलक भट्टाचार्य, श्रीमती शकुंतला साहू, प्रमोद शर्मा, नितिन भंसाली, समीर अहमद, श्रीमती धनेश्वरी डांडे, अमित पांडे, बसंत गिरिपूँजे, अमर गिदवानी, पारसनाथ साहू, ललित घृतलहरे, आशीष केसरी, प्रकाश जोशी, सुनील गुप्ता, दीपक यादव, केके निरनेजक, भूपदेव सीदार, पवन अग्रवाल, ओमप्रकाश यादव, सुनंद विश्वास, लक्ष्मी भार्गव, विकास दुबे, गजेंद्र श्रीवास्तव, अयूब खान, संदीप यादव, अजय दिव्य, दीपक भाटिया, ओमप्रकाश साहू, निलेश चौहान, संतराम राठिया सहित सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद थे जिन्होंने गिरफ्तारी दी है।

यहाँ भी देखे : EXCLUSIVE VIDEO : जनता कांग्रेस (जे) ने नई दिल्ली में प्रधानमंत्री को ज्ञापन देने निकाली मौन रैली

Back to top button
close