Breaking Newsछत्तीसगढ़स्लाइडर

BSP में फिर हादसा…मशीन का एंगल गिरने से दो हिस्सों में बट गया ठेका श्रमिक का पैर…

भिलाई। भिलाई स्टील प्लांट में एक बार फि र हादसा हुआ है। इस बार बीएसपी के एसएमएस-2 ब्लॉक में हादसा हुआ है। एसएमएस-2 में रविवार को गैस कंटिग मशीन पर कई ठेका श्रमिक काम कर रहे थे। इस दौरान अचानक मशीन का एंगल गिरने से हादसा हुआ है।

जिसमें ठेका श्रमिक निहाल का पैर कट गया। जिसके बाद आनन-फानन में उसे सेक्टर-9 अस्पताल पहुंचाया है। अभी भी उनकी हालत गंभीर बनी हुई है।
बताया जा रहा है कि भिलाई स्टील प्लांट के एसएमएस- 2 ब्लॉक में काफी दिन पहले गैस कटिंग मशीन निचे गिर गया था।





WP-GROUP

उसे निकालने के लिए रविवार को कई ठेका श्रमिक काम कर रहे थे। इस दौरान कर्मचारी मशीन का एक चैनल काट रहे थे। तभी अचानक उसका एंगल गिरा। जबकि दूर में खड़े ठेका कर्मी निहाल के पैर में जा गिरा।

जिसकी वजह से उसका पैर दो भागों में अलग हो गया है। जिसके बाद तुंरत उसे सेक्टर-9 हॉस्पिटल लाया गया। ठेकेदार गोपाल के अंडर में श्रमिक निहाल काम करता है।

यह भी देखें : 

VIDEO: अजीत जोगी ने कहा…कोरबा से चुनाव लडऩा उनका अंतिम फैसला…बसपा से गठबंधन था, है और रहेगा….

Back to top button