छत्तीसगढ़

7 हार्डकोर ईनामी नक्सलियों ने किया आत्मसमर्पण

जगदलपुर। सुकमा जिले से 7 हार्डकोर ईनामी नक्सलियों के आत्मसमर्पण की खबर मिली है। आत्मसमर्पित नक्सलियों में एक मिलिशिया कमांडर एवं सेक्शन कमांडर भी शामिल है जबकि एक 8 लाख एवं तीन 1-1 लाख के ईनामी नक्सली शामिल है।


सुकमा एसपी अभिषेक मीणा ने बताया कि शासन की पुनर्वास एवं आत्मसमर्पण नीति से प्रभावित होकर, समाज की मुख्य धारा में शामिल होने की इच्छा, आंध्रप्रदेश के बड़े नक्सली लीडरों की प्रताडऩा एवं भेदभाव से प्रताडि़त होकर 7 हार्डकोर नक्सलियों आयते महूपदर एलजीएस सदस्य ईनामी एक लाख, एंकी कंपनी नंबर 6 सेक्सन कमांडर, सन्नी पूर्व कोंटा एलओएस सदस्य, जोगा मिलिशया कमांडर ईनामी एल लाख, सिंघन मडग़ू, कोसा मिलिशिया सदस्य, जोगा डीएकेएमएस सदस्य ने आत्मसमर्पण किया है। आत्मसमर्पित सभी माओवादी जनमिलिशिया सदस्य हैं और छत्तीसगढ़ के मूल निवासी हैं।
उन्होंने बताया कि सभी आत्म समर्पित नक्सलियों को शासन की राहत एवं पुनर्वास योजना के तहत सहायता राशि एवं अन्य सुविधाएं मुहैया करवायी जाएंगी। समर्पित नक्सली हत्या, हत्या का प्रयास, आगजनी, अपहरण, लूटपाट, पुलिस पर फायरिंग, बारूदी विस्फोट एवं सड़क काटने जैसी संगीन वारदातों में शामिल रहे हैं।

यहाँ भी देखे : जवानों ने मुठभेड़ में मार गिराए 3 नक्सली, सुरक्षा बल का 1 जवान घायल

Back to top button
close