अन्यछत्तीसगढ़

EXCLUSIVE: DPI ने संविलियन के लिए जारी की समय सारणी, दस्तावेजों के संबंध में भी दिशा-निर्देश जारी

रायपुर। डीपीआई ने शुक्रवार को संविलियन की प्रक्रिया को पूरा करने के लिए सबंधित विभागों के बीच समन्वय बिठाते हुए तिथिवार संविलियन प्रक्रिया की समय सारणी जारी करते हुए आवश्यक दिशा निर्देश दिए है, ताकि प्रदेश में संविलियन की प्रक्रिया में एकरूपता बनी रहे और किसी भी तरह से कोई मनमानी के लिए कोई स्थान न हो, क्योंकि प्रदेश से यह शिकायत आ रही थी कि अलग-अलग जिलों में अलग-अलग तरह की प्रक्रिया प्रारम्भ कर दी गई है।

साथ ही अनावश्यक मंगाए जा रहे दस्तावेजों से हो रही परेशानियों से भी निजात पाया जा सकेगा। शिक्षक पंचायत ननि मोर्चा प्रदेश संचालक विरेन्द्र दुबे ने इस समय सारणी और दिशानिर्देश को शिक्षासचिव महोदय का सही समय मे उचित पहल बताते हुए कहा कि ऐसा समय सारणी और दिशा निर्देश आवश्यक था, जिससे प्रदेश में एकरूपता स्थापित किया जा सके और प्रत्येक कार्य सही समय पर सम्पन्न हो सके। श्री दुबे ने अपील की है कि राज्य के समस्त पदाधिकारी उपरोक्त कार्य में कार्यालयों के बीच समन्वय स्थापित कर अपना सहयोग प्रदान करें, जिससे समस्त प्रक्रियाएं बिना किसी बाधा के सही समय पर सम्पन्न हो सके। मोर्चा के उपसंचालक धर्मेश शर्मा,चन्द्रशेखर तिवारी और जितेन्द्र शर्मा ने कहा कि यह अत्यंत आवश्यक था, इन दिशा निर्देशों से स्पष्ट है कि प्रदेश के शिक्षाकर्मियों को अनावश्यक दस्तावेजों को जमा करने की आवश्यकता नहीं है।

यहाँ भी देखे : संविलियन : 7 जुलाई को अपर मुख्य सचिव वीडियो कांंफ्रेसिंग कर देंगे दिशा-निर्देश

Back to top button
close