छत्तीसगढ़स्लाइडर

United Nations की रिपोर्ट, छत्तीसगढ़ में मासूमों को बनाया जा रहा है खूंखार नक्सली

नई दिल्ली/रायपुर। नक्सली के टारगेट में अब मासूम है। माओवादी बच्चों को अपना निशाना बना रहे हैं। कई ऐसे मामले देखने को मिले है जब वे बच्चों को उठाकर ले गए। ऐसा झारखंड और छत्तीसगढ़ दोनों राज्यों में हो रहा है। नक्सली बच्चों को अपने दस्ते में शामिल कर खूंखार नक्सली बनाने के प्रोजेक्ट पर काम कर रहे हैं। यूनाइटेड नेशन्स ने अपनी रिपोर्ट में इस बात का उल्लेख किया है। रिपोर्ट में झारखंड और छत्तीसगढ़ में मासूम बचपन पर नक्सली साये को लेकर कई बातें कही गईं हैं और चिंता जाहिर की गई है। नक्सली वर्षों से बच्चों का इस्तेमाल झारखंड और छत्तीसगढ़ में करते रहे हैं, लेकिन अब ट्रेंड बदल गया है।



कल तक बच्चों से चिट्ठी और पुलिस की सूचना लेने वाले नक्सली अब बच्चों को हथियारों की ट्रेनिंग दे कर उन्हें खूंखार नक्सली बना रहे हैं। यूनाइटेड नेशन्स की वार्षिक रिपोर्ट में इस बात का खुलासा किया गया है। स्वयंसेवी संस्थाओं के मुताबिक गांव की बच्चियों पर भी नक्सलियों की नजर है। वे उन्हें भी उठा कर ले जा रहे हैं और अपने संगठन में शामिल कर रहे हैं, जो बच्चियां संगठन में शामिल नहीं होना चाहती हैं उसका यौन शोषण किया जाता है और फिर मानव तस्करों के हाथों बेच दिया जाता है।

यह भी देखें : नबालिग से छेड़छाड़, थाना में शिकायत, नहीं हुई कार्रवाई, परेशान छात्रा ने फांसी लगाकर दे दी जान, सुसाइड नोट में लिखा ब्लैकमेल कर रहा था…

Back to top button
close