छत्तीसगढ़सियासत

VIDEO: सवर्णो के लिए 10 प्रतिशत आरक्षण, सभी वर्गों के विकास की दृष्टि से ऐतिहासिक निर्णय…केन्द्र सरकार ने सबका साथ सबका विकास के मूलमंत्र पर काम किया- धरमलाल कौशिक, नेताप्रतिपक्ष

रायपुर। भारतीय जनता पार्टी ने केन्द्र सरकार के अनारक्षित श्रेेणी के सवर्णो के लिए 10 प्रतिशत आरक्षण के फैसले का स्वागत करते हुए कहा है कि यह समाज के सभी वर्गों के सर्वतोमुखी विकास की दृष्टि से लिया गया ऐतिहासिक निर्णय है।

भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष धरमलाल कौशिक ने कहा कि केन्द्र सरकार के इस फैसले से सवर्ण श्रेणी के उन निर्धन परिवारों को अपने आर्थिक आधार पर विकास का अवसर प्राप्त होगा, जो अब तक आर्थिक मोर्चे पर काफी चुनौतियों से जूझ रहे थे।



 कौशिक ने कहा कि भाजपा शुरू से समाज के सभी वर्गों को विकास के समान अवसर मुहैया कराने की नीति पर चलती रही है और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में केन्द्र सरकार ने सबका साथ सबका विकास के मूलमंत्र पर काम किया है।

समाज के सर्वतोमुखी विकास और निम्न आय वर्ग के परिवारों के प्रति संवेदनशील नीतियों पर कार्य करना भाजपा की राजनीतिक विशेषता है। समाज के सभी वर्गों के समान विकास की इस अवधारणा से पं. दीनदयाल उपाध्याय के उस स्वप्न को साकार होते पूरा देश देखेगा, जो उन्होंने अंतिम पंक्ति के अंतिम व्यक्ति के कल्याण के रूप में देखा था।

यह भी देखें : आरक्षण मोदी और भाजपा की नई शिगूफेबाजी… लोकसभा चुनाव के पूर्व निर्णय का समय बताता है नीयत में खोट- सुशील आनंद शुक्ला

Back to top button
close