Breaking Newsछत्तीसगढ़स्लाइडर

डॉ. पुनीत गुप्ता की जमान याचिका पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई अब 10 को…

रायपुर। प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह के दामाद एवं डीकेएस अस्पताल के पूर्व अधीक्षक डॉ. पुनीत गुप्ता की अग्रिम जमानत याचिका खारिज करने रायपुर पुलिस द्वारा लगाई गई याचिका पर आज सुनवाई थी लेकिन सुप्रीम कोर्ट ने इस मामले में तारीख आगे बढ़ा दी है। अब सुप्रीम कोर्ट में 10 मई को सुनवाई होगी।

एडिश्नल एसपी प्रफुल्ल ठाकुर ने सुप्रीम कोर्ट में तीन दिन पहले डॉ. पुनीत गुप्ता की अग्रिम जमानत याचिका को खारिज करने याचिका दायर की थी। जिस पर मंगलवार को सुनवाई होने थी। जिसे रोस्टर की वजह से आगे बढ़ी दी है। अब मामले में अगली सुनवाई 10 मई को होगी।



ज्ञात हो कि डॉ.पुनीत गुप्ता के खिलाफ डीकेएस अस्पताल में फर्जी तरीके से करोडों रुपए का घोटाले का आरोप है। पुलिस बार-बार नोटिस जारी कर डॉ. पुनीत गुप्ता को बयान दर्ज कराने थाने बुला रही थी।
WP-GROUP

लेकिन वे पहुंच नहीं रहे थे। डॉ. गुप्ता सोमवार को गोलबाजार पुलिस थाने में बयान दर्ज कराने पहुंचे लेकिन डॉ. गुप्ता के बयानों पर असंतोष जतोत हुए रायपुर पुलिस सोमवार को उनकी अग्रिम जमानत याचिका खारिज के लिए सुप्रीम कोर्ट पहुंची थी। जिसमें उनके खिलाफ पर्याप्त सबूत होने और जांच में सहयोग नहीं करने का हवाला दिया गया है।

यह भी देखें : 

ट्रेन यात्रियों के लिए बड़ी खबर…ओडिशा की ओर जाने वाली कई टे्रनें आज व कल रहेगी रद्द…पढ़ें ट्रेनों की पूरी जानकारी…

Back to top button
close