छत्तीसगढ़

VIDEO: जांजगीर-नैला नगर पालिका के सफाई कर्मचारियों को वेतन के लाले

राजेश्वर तिवारी, जांजगीर-चांपा। जांजगीर-नैला नगर पालिका में सीएमओ के मनमाने कार्यप्रणाली का खामियाजा कर्मचारियों को भुगतना पड़ रहा है। हालात ये है कि अब कर्मचारी साहूकारों से कर्ज लेने की स्थिति में आ चुके हैं। नगर पालिका के कर्मचारियों ने बताया कि नियमित कर्मचारियों को पिछले दो से तीन माह और तदर्थ कर्मचारियों को पिछले 5 माह से वेतन नहीं मिला है जिसकी वजह से उनकी आर्थिक स्थिति कमजोर हो चुकी है। कर्मचारियों के बच्चों का स्कूल फीस, राशन व बिजली बिल भरने के लिए साहूकारों से कर्ज लेना पड़ रहा है।



साथ ही महीनों से राशन का बिल भी बकाया है। इस मामले में जब मुख्य नगर पालिका अधिकारी सुशील चंद्र शर्मा से बात करने का प्रयास किया गया तो वे अपने एयर कंडीशन गाड़ी से उतरने के बजाय बैठे-बैठे ही बात कर रहे थे। जांजगीर नगरपालिका के सीएमओ ने बेपरवाही का परिचय देते हुए कहा कि कलेक्टर से मिल कर आता हूं, फिर जवाब दूंगा। इधर सफाई कर्मचारियों ने कहा कि अगर हमें वेतन नहीं दी गई तब हम धरना आंदोलन करेंगे। हम लोग सीएमओ की लापरवाही बर्दाश्त नही करेंगे।

यह भी देखें : बेरोजगारों से ठगी कर जुटाते थे ऐशो-आराम के सामान, तफ्तीश के लिए आरोपी घर पहुंची पुलिस रह गई दंग

Back to top button
close