क्राइमछत्तीसगढ़सियासत

ऑपरेशन प्रहार खत्म…42 घंटे में हुआ चार बार मुठभेड़…दर्जनों नक्सली हुए घायल

रायपुर। सुकमा में चल रहे ऑपरेशन प्रहार 4 खत्म हो चुका हैं। विगत 42 घंटे तक चलने वाला ऑपरेशन प्रहार में चार बार नक्सलियों और जवानों के बीच मुठभेड़ हुई हैं। इस दौरान नक्सली कैम्प को ध्वस्त कर हथियार और साम्रगी बरामद किया गया हैं।

नक्सलियों की बटालियन और नेता हिड़मा के होने की सूचना पर संयुक्त फोर्स गश्त पर निकली थी। जिस स्थान पर फायरिंग के दौरान नक्सलियों के साथ मुठभेड़ हुई है वहां खून के धब्बे देख पुलिस ने दावा किया है कि 12 से 14 नक्सली घायल हुए है। जिले के एसपी जितेंद्र शुक्ल ने कहा आगे भी बटालियन को किया जाएगा हिट।



यह भी देखें : .

16 आईएफएस अफसरों का तबादला…बदले गए डीएफओ

Back to top button
close