
राजस्थान प्रदेश कांग्रेस का मेरा बूथ-मेरा गौरव सम्मेलन कांग्रेसियों के अखाड़ा बन गया है। कार्यक्रम के दौरान जमकर कांग्रेसियों ने उत्पात मचाया। टोंक जिले के मालपुरा में आयोजित इस सम्मेलन में पहुंचे कांग्रेस कार्यकर्ताओं के बीच नौबत यहां तक आ गई कि उन्होंने एक दूसरे पर लात-घूसे तक चलाए। मंच पर रामविलास चौधरी और डॉ. चंद्रभान के समर्थक आपस में भिड़ गए थे। यह सब वहां मौजूद पार्टी के प्रदेश प्रभारी अविनाश पांडे के सामने हुआ। समर्थकों ने बीच कहा-सुनी जो एक बार शुरु हुई तो थमी ही नहीं।
वीडियो में साफ नजर आ रहा है कि कैसे कांग्रेसी एक-दूसरे को मंच से नीचे धकेल रहे थे तो कोई मंच पर चढऩे का प्रयास कर रहा था। कार्यकर्ता इतने गुस्से में थे कि उन्होंने मंच पर भाषण देने के लिए लगाया गया डायस भी नीचे गिरा दिया। मंच से नेता उन्हें समझाने का प्रयास कर रहे थे, लेकिन कार्यकर्ता थे कि मानने को तैयार ही नहीं थे।
यह भी देखें : बच्चों का बनाया अश्लील वीडियो, किया कुकर्म का प्रयास