छत्तीसगढ़

संविलियन : जनसमर्थन हासिल करने 50 लाख लोगों से हस्ताक्षर लेगा छत्तीसगढ़ शिक्षक महासंघ

रायपुर। स्कूल शिक्षा विभाग से संविलियन एवं शासकीयकरण की मांग को लेकर छग शिक्षक महासंघ पिछले 22 वर्षों से लगातार संघर्ष करते आ रहा है। बावजूद इसके अभी तक स्कूल शिक्षा विभाग एवं छग शासन द्वारा शिक्षकों का संविलियन एवं शासकीयकरण नहीं किया गया है। लगातार चल रहे आंदोलन परीक्षा मूल्यांकन का बहिष्कार जैसे प्रदर्शनों के चलते स्कूली शिक्षक की हड़ताली छवि बन गई है। इसे तोडऩे के लिए छग शिक्षक महासंघ पूरे प्रदेश में घर-घर लोगों से संपर्क कर 50 लाख लोगों से शासकीयकरण एवं संविलियन के लिए हस्ताक्षर के रूप में जनसमर्थन लेगा।


यह जानकारी प्रेस क्लब रायपुर में आयोजित पत्रकार वार्ता में संघ के प्रांतीय प्रवक्ता वीरेंद्र देवांगन प्रांतीय महामंत्री मनीष देवांगन आकाश झा आदि ने संयुक्त रूप से दी। वार्ताकारों ने बताया कि संविलियन एवं शासकीयकरण के लिए की जा रही अभिनव पहल के तहत 1 अप्रैल से 8 अप्रैल तक समस्त जिला मुख्यालयों तहसील मुख्यालयों ग्राम मुख्यालयों एवं संकुल केंद्रों के अंतर्गत आने वाले स्कूलों में रह रहे लोगों से जनसमर्थन हस्ताक्षर के रूप में लेकर जिला मुख्यालयों में कलेक्टरों का ज्ञापन सौंपा जाएगा। 16 अप्रैल को समस्त जिला मुख्यालयों से 50 लाख लोगों की जनसहमति की पावती लेकर छग के मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह को ज्ञापन में संलग्न कर उपरोक्त मांग को तत्काल पूर्ण करने का आग्रह किया जाएगा।

यह भी देखे –संविलियन की मांग, 26 को जिला मुख्यालयों में शिक्षाकर्मी सौपेंगे ज्ञापन

Back to top button
close