क्राइमछत्तीसगढ़

सिलयारी में हुई चोरी का पुलिस ने किया खुलासा…दोस्त के साथ मिलकर अपने ही घर में की चोरी

रायपुर। सिलयारी में हुये लाखों की चोरी का हुआ खुलासा मामले में 1 महिला सहित 2 आरोपी गिरफ्तार प्रार्थी मो. शाहिद रजा की बेटी सबीहा अंजुम ने ही अपने दोस्त दिनेश सोलंकी,के साथ मिलकर चोरी की घटना को अंजाम दिया था। चोरी की सोने चांदी के जेवरात सहित संपूर्ण मशरूका बरामद कर लिया गया हैं। इस मामले की तफतीश के लिए क्राईम ब्रांच रायपुर की टीम को लगाया गया था। जिस पर टीम को जल्द की कामयाबी मिल गई और आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया हैं।



आरोपियों के कब्जे से चोरी की सोने चांदी के जेवरात एवं नगदी 4 लाख 90 हजार रूपये बरामद किए गए हैं। पुलिस ने बताया कि इस पूरे प्रकरण में प्रार्थी रजा की बेटी ही मास्टर माइंड हैं। जो अपने पुरूष मित्र के साथ मिलकर चोरी की थी। बताया गया कि घटना के बाद चोरी की मशरूका छिपा कर अपने दोस्त के पास रखी थी। घटना के बाद से ही लगातार अपना बयान बदल रही थी। तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर पूछताछ करने से इस पूरे मामले का खुलासा हआ।

आरोपियों के विरूद्ध थाना धरसींवा में धारा 454, 380 के तहत अपराध पंजीबद्ध कर आरोपियों को गिरफ्तार कर ज्यूडिशियल रिमाण्ड में जेल भेजा गया हैं। आधार पर पूछताछ करने पर वह अधिक समय तक अपने झूठ पर टिक न सकी और अपने पुरूष मित्र के साथ मिलकर चोरी की घटना को अंजाम देना स्वीकार किया है।

टीम द्वारा आरोपियों की निशानदेही पर चोरी की सोने, चांदी के जेवरात एवं नगदी रकम जुमला कीमती 4,90,000/- रूपये जप्त किया गया है। आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके विरूद्ध अग्रिम कार्यवाही की जा रही है।

यह भी देखें : फर्जी इकरारनामा तैयार कर लाखों रुपए ऐठे…लोगों को लेता था झांसे में 

Back to top button
close