छत्तीसगढ़

मुठभेड़ में जवानों ने मार गिराए 2 ईनामी नक्सली, आटोमेटिक रायफल समेत नक्सली सामान बरामद

जगदलपुर। नारायणपुर जिले में बुधवार को जवानों ने मुठभेड़ में 2 ईनामी नक्सलियों को मार गिराया है। जवानों मारे गए नक्सलियों के शव बरामद कर लिए गए हैं। इस दौरान पुलिस ने आटोमेटिक रायफल समेत विस्फोट एवं दैनिक उपयोग की सामग्रियां बरामद की हैं।


डीआईजी रतनलाल डांगी ने बताया कि एसटीएफ एवं डीआरजी का संयुक्त पुलिस बल गश्त सर्चिंग एवं एरिया डोमिनेशन के लिए रवाना हुआ था। ग्राम बालेबेड़ा के जंगल में घात लगाए नक्सलियों ने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने भी फौरन मोर्चा संभालते हुए गोलीबारी की। लगभग एक घंटे की मुठभेड़ बाद अंतत: नक्सली घने जंगल और पहाड़ी की आड़ लेकर भाग गए। मौके से दो वर्दीधारी नक्सलियों का शव बरामद किया गया है, जिनमें से एक की कंपनी नंबर 5 के सेक्सन कमांडर किशोर की रूप में शिनाख्त की गई है। मारे गए दोनों ही नक्सली सेक्सन नंबर 5 के सदस्य हैं और दोनों की ही गिरफ्तारी पर 8-8 लाख रूपए का ईनाम घोषित किया गया था। घटनास्थल से एक आटोमेटिक रायफल, दो 312 बोर भरमार बंदूक, बैनर, पोस्टर, दवाईयां, गोला-बारूद, डेटोनेटर, बिजली के तार, बैटरी, पि_ïू, दैनिक उपयोग की सामग्रियां तथा नक्सली साहित्य का जखीरा बरामद किया गया है।

यहाँ भी देखे : संविलियन पर जय-जय कार, यदि दूर नही की गई समस्याएं तो आंदोलन से भी नहीं है इंकार: विरेन्द्र दुबे

Back to top button