Breaking Newsछत्तीसगढ़वायरलसियासतस्लाइडर

विधानसभा घेरने निकले कांग्रेसियों की पुलिस से हुई झड़प, हल्का बल प्रयोग

रायपुर। विधानसभा सत्र के दूसरे दिन विधानसभा का घेराव करने निकले कांग्रेसियों को लोधी पारा चौक के पास पुलिस ने रोक दिया। इस दौरान कांग्रेसियों ने सरकार विरोधी नारे लगाते हुए जमकर हंगामा भी किया। बताया जा रहा है कि इस दौरान कांग्रेसियों और पुलिस में झड़प भी हुई। इस दौरान पुलिस द्वारा हल्का बल प्रयोग किए जाने की भी खबर है। कर्मचारियों को सुविधा, महंगाई, पुलिस परिवार की जायज मांग, स्कूल कॉलेज में मनमाना फीस लेने, युवा बेरोजगार जैसे मुद्दे को कांग्रेसी आज विधानसभा घेरने निकले हैं।




आपको बता दें कि कांग्रेस के विधानसभा घेराव की तैयारी को लेकर पुलिस ने सुरक्षा के चाक-चौबंद व्यवस्था करते हुए लोधीपारा चौक में बेरिकेट्स लगाकर मार्ग अवरुद्ध कर दिया था।घेराव के दौरान मंडीगेट लोधीपारा में 500 से ज़्यादा सुरक्षा जवानों की तैनाती की गई है। साथ ही महिला पुलिस बल को भी तैनाती की गई है। वहीं सुबह से ही पंडरी बस स्टैंड से लेकर लोधिपारा चौक तक रोड को बंद कर दिया गया था। जिसके चलते स्कूली बच्चों को काफी परेशानी हुई है।

यह भी देखें : टीएस सिंहदेव की चिट्ठी पर अमित जोगी का पलटवार, बाबाजी आप आज कर रहे हो दल-बदल

Back to top button
close