छत्तीसगढ़स्लाइडर

BREAKING NEWS छत्तीसगढ़ : अतिक्रमण हटाने गए अधिकारियों पर ग्रामीणों ने किया हमला… बनाया बंधक…रेंजर की गाड़ी में की जमकर तोडफ़ोड़…

गरियाबंद। छैला जंगलों में अतिक्रमणकारीयों को हटाने गए वन अमले पर 70 से ज्यादा अतिक्रमणकारियों ने हमला बोल दिया है।सरकारी वाहन में तोड़ फोड़ करने के अलावा 10 से भी ज्यादा वन कर्मियों को बंधक बना लिया है।

छैला में हुए अतिक्रमण को दो माह पहले वन विभाग ने हटाया था, लेकिन घूमरापदर के शुकलाल कमार के नेतृत्व में वँहा के 30 से भी ज्यादा परिवार फिर से अतिक्रमण शुरू कर दिया था। छैला के ग्रामीणों ने वन विभाग को लिखित ज्ञापन देकर अतिक्रमित स्थलों पर पौधा रोपण करने कि मांग किया था।



ग्रामीणों की मांग पर विभाग पौध रोपण की तैयारी शुरू कर दिया था। कक्ष क्रमांक 1288 में 60 हेक्तव्यर भूमि पर पौध रोपण जारी था। लेकिन पखवाड़े भर से शुकलाल के नेतृत्व घूमरापदर के अतिक्रमण कारी इसका विरोध शुरू कर दिया था।

आज जैसे ही देवभोग के प्रभारी रेंजर महादेव कन्नौजे वन व पुलिस के सयूक्तअमले के साथ छैला पहुंचे, और गढ्ढे का काम शुरू किया तो,पहले से 60-70 की संख्या में मौजूद ग्रामीणों ने पहले तो हंगामा किया फिऱ हमला करने पर उतारू हो गए।
WP-GROUP

रेंजर के सरकारी वाहन पर भी तोड़ फोड़ किया गया है। 10 से ज्यादा कर्मियों को रोपनी स्थल पर बंधक बना दिया गया है। सूचना मिलने पर अमलीपदर पुलिस मौके पर पहुंची है। अतिक्रमणकारी पुलिस पर भी हमला करने की कोशिश किये हैं।

रेंजर कन्नौजे ने कहा कि फिलहाल उनका पूरा अमला सुरक्षित स्थान पर पहुंच गए हैं। मौके पर अमलीपदर पुलिस पहुंची है। खबर है कि सशत्र बल के साथ आला अफसर मौके पर पहुंच रहे हैं।

यह भी देखें : 

(बड़ी खबर) छत्तीसगढ़ : दो सीरियल किलर गिरफ्तार… 30 से अधिक ट्रक चालकों को उतार चुके हैं मौत के घाट…पहले दोस्ती…फिर नशीला पदार्थ खिलाकर देते थे वारदात को अंजाम…

Back to top button
close