ट्रेंडिंगदेश -विदेश

महिला T20 कप्तान हरमनप्रीत की नौकरी, नहीं मिला ग्रेजुएशन की डिग्री का रजिस्ट्रेशन नंबर

मेरठ। भारतीय महिला क्रिकेट टीम की टी-20 की कप्तान और अर्जुन अवार्डी हरमनप्रीत कौर की मुश्किलें बढ़ गई हैं। पंजाब पुलिस में डीएसपी की नौकरी ज्वाइन करने के बाद उनकी ग्रेजुएशन की डिग्री फेक होने की बात सामने आ रही है। हरमनप्रीत कौर को पंजाब पुलिस में एक मार्च को डीएसपी के तौर पर शामिल किया गया था। वहीं अब पंजाब पुलिस ने उनके द्वारा दिए गए शिक्षा के विवरण को सही नहीं पाया गया है।

पुलिस के मुताबिक जब जालंधर पुलिस ने डिग्री को सत्यापन के लिए मेरठ यूनिवर्सिटी भेजा तो वहां उस डिग्री का रजिस्ट्रेशन नंबर नहीं पाया गया।
पुलिस ने इस मामले से जुड़े सभी तथ्य आगे की कार्रवाई के लिए राज्य सरकार को भेज दिए हैं। पुलिस ने गृह विभाग को एक प्रस्ताव भेजा गया है, जिसमें कहा गया है कि हरमनप्रीत की डिग्री वैध ना होने की वजह से वह डीएसपी के पद पर बनी नहीं रह सकतीं।

यह भी देखें : बड़ी खबर: सुप्रीम कोर्ट का राज्यों का निर्देश, DGP नियुक्त करने से पहले UPSC को भेजें नाम

Back to top button
close