अचानक यात्रियों के लिए फरिश्ता बनकर आया मोटरमैन, सूझबूझ से बचाई सैकड़ों जानें

मुंबई। मुंबई लोकल ट्रेन के यात्रियों के लिए मोटरमैन अचानक फरिश्ता बनकर आया और सैकड़ों यात्रियों की जान अपनी सूझबूझ से बचा लिया। यदि मोटरमैन ने तुरंत एक्शन नहीं लिया होता तो सैकड़ों यात्रियों की जान जा सकती थी। हुआ यूं कि महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई के अंधेरी स्टेशन पर आज मंगलवार को अचानक फुट ओवरब्रिज का मलबा गिर गया। बताया जाता है कि यह हादसा और भी भयावह हो सकता था, यदि वहां से गुजर रही लोकल ट्रेन के मोटरमैन चंद्रकांत सावंत ने अपनी सूझबूझ से इमरजेंसी ब्रेक न लगाए होते। यह ट्रेन बोरीवली से चर्चगेट की तरफ जा रही थी।
खबर के अनुसार जिस समय यह हादसा हुआ, वहां से ट्रेन करीब 50 मीटर की दूरी पर थी। ट्रेन के मोटरमैन सांवत ने बताया कि जब उन्होंने देखा कि फुटओवर ब्रिज का मलबा गिर रहा है तो उन्होंने इमरजेंसी ब्रेक लगाए। जिससे इस ट्रेन में यात्रा कर रहे सैकड़ों लोगों की जान बाल-बाल बच गई।
पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी रविंदर भाकर ने बताया कि ओवरहेड इपिमेंट क्षतिग्रस्त हो गया और इसे ठीक करने के लिए इंजीनियरों का एक दल काम पर लग गया है। उन्होंने कहा कि फुटओवर ब्रिज का एक हिस्सा गिर गया है, जिससे पश्चिम रेलवे की सभी सेवाएं बाधित हो गई हैं। हमारे अधिकारी घटनास्थल पर पहुंच गए हैं और स्थिति का जायजा ले रहे हैं। आपदा प्रबंधन ईकाई के एक अधिकारी ने कहा कि दमकल कर्मी और अन्य एजेंसियां मलबे को साफ करने के काम में जुट गई हैं।
यह भी देखे – सिटी बस की टक्कर से बाइक सवार युवक की मौत