Breaking Newsदेश -विदेशसियासत
केन्द्र मणिपुर में शांति बहाली के लिए प्रतिबद्ध : अमित शाह…

नई दिल्ली । केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने कहा है कि केन्द्र मणिपुर में शांति बहाली के लिए प्रतिबद्ध है। इम्फाल में एक संवाददाता सम्मेलन में श्री शाह ने कहा कि राज्य में हिंसा की घटनाओं की जांच के लिए उच्च न्यायालय के सेवानिवृत्त न्यायाधीश की अध्यक्षता में एक समिति बनाई जाएगी। उन्होंने बताया कि हिंसा में मारे गए लोगों के परिजनों को दस-दस लाख रूपये का मुआवजा दिया जाएगा।
श्री शाह ने कहा कि केन्द्र सरकार राज्य में हिंसा पीड़ितों की मदद के लिए बीस डॉक्टरों सहित चिकित्सा विशेषज्ञों के आठ दल मणिपुर भेजेगी। गृहमंत्री ने कहा कि पांच दल राज्य में पहले ही पहुंच चुके हैं और तीन दल शीघ्र ही पहुंच जाएंगे।