हर 6 माह में जारी किए जाएंगे संविलियन आदेश, डीपीआई ने जारी किया आदेश, 8 वर्ष से कम वाले शिक्षाकर्मी धैर्य बनाएं रखें-मोर्चा

रायपुर। आठ वर्ष से कम वाले प्रदेश भर के शिक्षाकर्मियों की चिंताओं को समाप्त करते हुए डीपीआई द्वारा एक आदेश जारी किया गया है। डीपीआई द्वारा जारी आदेश में कहा गया है कि हर 6 माह में संविलियन आदेश जारी किए जाएंगे, जैसे-जैसे 8 वर्ष पूर्ण होते जाएंगे वैसे-वैसे वे शिक्षाकर्मी शासकीय शिक्षक बनते जाएंगे।
मोर्चा के प्रदेश मीडिया प्रभारी जितेन्द्र शर्मा ने उक्त जानकारी देते हुए बताया कि आज शिक्षक पंचायत ननि मोर्चा के प्रांतीय उप संचालक धर्मेश शर्मा ने डीपीआई जाकर 8 वर्ष से कम वाले शिक्षाकर्मियों की चिंताओं को अधिकारियों के समक्ष रखा जिसे डीपीआई ने गंभीरता से लेते हुए एक आदेश जारी किया है जिसमें स्पष्ट लिखा गया है कि जैसे-जैसे 8 वर्ष पूरा होता जाएगा हर 1 जनवरी और 1 जुलाई को संविलियन आदेश जारी होते जाएगा।
इस आदेश से 8 वर्ष से कम वालो की यह चिंता समाप्त हुई जिससे वह भयभीत थे कि इसके बाद उनका संविलियन आदेश होगा या नही, क्योंकि विगत 30 जून को निकले आदेश में केवल 8 वर्ष हो चुके शिक्षाकर्मियों के संविलियन का जिक्र था। मोर्चा के प्रांतीय संचालक विरेन्द्र दुबे ने आश्वस्त किया है धीरे-धीरे समस्त आदेश और निर्देश प्रसारित किए जाएंगे, जिससे समस्त शंकाओं का समाधान हो जाएगा। अत: मोर्चा ने समस्त शिक्षाकर्मी साथियों से धैर्य बनाएं रखने की अपील की है।
यह भी देखे – संघर्ष और सफलता का साक्षी बना रहेगा यह “संविलियन वट वृक्ष”, वृक्षारोपण कर लिया पर्यावरण सुरक्षा का संकल्प