Breaking Newsछत्तीसगढ़स्लाइडर
बड़ी खबर : 25 हजार रुपए रिश्वत लेते पकड़ा गया ये आबकारी अधिकारी

धमतरी। एंटीकरप्शन ब्यूरो रायपुर की टीम ने बड़ी कार्रवाई करते हुए जिला आबकारी अधिकारी यदुनंदन राठौर को 25 हजार रुपए की घूस लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार शिकायतकर्ता प्रार्थी तुलसीराम सोनकर के मुताबिक मकान किराए का पेमेंट का चेक जारी करने के लिए रिश्वत की मांग की गई थी।
जिसके बाद इस संबंध में जानकारी मिलने के बाद एसीबी की टीम ने सुनियोजित तरीके से ये कार्रवाई की है। ईधर जिला आबकारी अधिकारी के घूस लेने की खबर से प्रशासनिक अमले में हलचल मच गई है।
यहाँ भी देखे : देश के 10 लाख डॉक्टरों और मेडिकल स्टाफ को ये खास तोहफा देगी सरकार