छत्तीसगढ़ विधानसभा : हंगामे की भेंट चढ़ा मानसून सत्र का पहला दिन, सदन की कार्यवाही कल तक के लिए स्थगित

रायपुर। छत्तीसगढ़ विधानसभा के मानसून सत्र का पहला दिन काफी हंगामेदार रहा। दिवंगत नेताओं को श्रद्धांजलि के कारण आज जहां प्रश्रकाल नहीं हो पाया, वहीं शून्यकाल में कांग्रेस सदस्यों द्वारा प्रदेश के एक कैबिनेट मंत्री की कथित अश्लील सीडी मामले से जुड़े रिंकू खनूजा की सीबीआई जांच के दौरान हुई मौत मामले में स्थगन प्रस्ताव लाकर इस पर चर्चा कराए जाने की मांग की। विस अध्यक्ष ने यह कहते हुए कांग्रेस के स्थगन प्रस्ताव को अस्वीकार कर दिया कि सीबीआई केन्द्र सरकार के अधीन काम करती है इसलिए इस मुद्दे पर सदन में चर्चा नहीं कराई जा सकती। स्थगन प्रस्ताव अस्वीकार करने पर कांग्रेस सदस्यों ने सदन में हंगामा शुरू कर दिया। हंगामे के बीच कांगे्रस गर्भगृह में जाकर नारेबाजी करते हुए निलंबित भी हुए। अध्यक्ष द्वारा निलंबन समाप्त करने के बाद भी कांग्रेस सदस्यों का सदन में हंगामा जारी रहा, जिसके बाद अध्यक्ष ने सदन की कार्यवाही कल सुबह 11 बजे तक के लिए स्थगित कर दी। सदन की कार्यवाही अब मंगलवार को सुबह 11 बजे शुरू होगी।
रमन सरकार के कार्यकाल का अंतिम सत्र के पहले दिन की शुरूआत आज दिवंगत नेताओं को श्रद्धांजलि के साथ किया गया। इस दौरान दिवंगतों को सदन में 2 मिनट का मौन धारण श्रद्धांजलि देते हुए दिवंगतों के सम्मान में सदन की कार्यवाही 5 मिनट के लिए स्थगित भी की गई। दिवंगतों के श्रद्धांजलि कार्यक्रम के चलते सदन में आज प्रश्रकाल नहीं हो पाया।
सदन की कार्यवाही शून्यकाल से पुन: शुरू हुई। इस दौरान कांगे्रस सदस्य भूपेश बघेल ने सीडी कांड मामले से जुड़े रिंकु खनूजा की सीबीआई जांच पड़ताल के दौरान मौत के मामला उठाया। कांगे्रस सदस्य भूपेश बघेल ने कहा कि चूंकि यह मामला सीडी कांड से जुड़ा हुआ है और सीबीआई की जांच के दौरान रिंकू खनूजा की मौत हुई है। कांग्रेस सदस्यों की बात सुनने के बाद विधानसभा अध्यक्ष ने कांग्रेस के स्थगन प्रस्ताव पर व्यवस्था देते हुए कहा चूंकि सीबीआई का कार्य केन्द्र सरकार के अधीन होता है तथा इस मामले में सदन में चर्चा नहीं कराई जा सकती। यह कहते हुए अध्यक्ष ने स्थगन प्रस्ताव को अग्राह्य कर दिया। स्थगन प्रस्ताव अग्राह्य करने पर आपत्ति जताते हुए कांग्रेसी सदस्यों ने सदन में नारेबाजी करते हुए हंगामा शुरू कर दिया। हंगामे के बीच अध्यक्ष ने सदन की कार्यवाही 5 मिनट के लिए स्थगित कर दी। पुन: सदन की कार्यवाही शुरू होते ही कांग्रेस सदस्यों ने स्थगन प्रस्ताव पर चर्चा कराए जाने मांग को लेकर फिर हंगामा शुरू कर दिया और नारेबाजी करते हुए गर्भगृह में प्रवेश में जा पहुंचे। जिसके बाद अध्यक्ष ने सदन में मौजूद सभी कांग्रेस सदस्यों के निलंबन की घोषणा की। हालांकि थोड़ी देर बाद अध्यक्ष ने निलंबन को बहाल भी कर दिया, लेकिन कांग्रेस सदस्य इसके बाद भी सदन में नारेबाजी करते रहे। जिसके बाद अध्यक्ष ने सदन की कार्यवाही कल सुबह 11 बजे तक के लिए स्थगित कर दी। सदन की कार्यवाही अब मंगलवार को सुबह 11 बजे पुन: शुरू होगी।
यहाँ भी देखे : पुलिस-नक्सली मुठभेड़ में एक वर्दीधारी नक्सली ढेर, इंसास रायफल बरामद