छत्तीसगढ़स्लाइडर

मुठभेड़ में ईनामी जनमिलिशिया कमांडर जग्गू ढेर

सुकमा। छत्तीसगढ़ के बस्तर संभाग के अति संवेदनशील नक्सल प्रभावित जिला सुकमा केकेरलापाल के फुलबगड़ी इलाके से पुलिस और नक्सली मुठभेड़ की खबर आ रही है। डीआरजी और एसटीएफ पुलिस बल की संयुक्त नक्सली मुठभेड़ में एक नक्सली का शव बरामद हुआ है। सुकमा एसपी अभिषेक मीणा ने पुष्टि करते हुए बताया कि शनिवार देर शाम मारा गया नक्सली सुकमा में हुई सरपंच की हत्या का मास्टर माइंड था।

इसकी पहचान जनमिलिशिया कमांडर जग्गू के रूप में की जा रही है। मुठभेड़ के बाद सुरक्षा बलों को मौके से 2 भरमार, 1 पिस्टल, 5 बंडल वायर, 5 नग जिलेटिन, 12 कारतूस, 1 रेडियो, दवाई टेबलेट्स, फ्य़ूज वायर, नक्सली साहित्य दैनिक सामान मिले हैं।

यह भी देखे – होटल में खाना खा रहे पांच नक्सली गिरफ्तार, करोड़ों का मालिक पकड़ा गया एक माओवादी

Back to top button
close