Breaking Newsदेश -विदेशस्लाइडर

देश में कोरोना केस 82 लाख के पार, 24 घंटे में मिले 45231 नए मरीज, 496 की मौत

देश में कोरोना वायरस के मरीजों का आंकड़ा 82 लाख के पार हो गया है. 24 घंटे में कोरोना के 45 हजार 231 नए मरीज बढ़े और 496 मरीजों की मौत हुई. रविवार को 53 हजार 285 लोग अस्पताल से डिस्चार्ज हुए. अब तक कोरोना से 82 लाख 29 हजार 313 लोग संक्रमित हो चुके हैं.

संक्रमण के चलते अब तक 1 लाख 22 हजार 607 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि 75 लाख 44 हजार 798 लोग ठीक हो चुके हैं. फिलहाल 5 लाख 61 हजार 908 मरीजों का अभी इलाज चल रहा है, यानी ये एक्टिव केस हैं.



दो महीनों के डेटा का एनालिसिस करें तो सितंबर के मुकाबले अक्टूबर में संक्रमण की रफ्तार, मौतें और रिकवरी तीनों में गिरावट देखने को मिली है. अक्टूबर में 71.61% संक्रमण के मामले कम हुए हैं, जबकि मौतों में 70.57% की कमी आई है. इसी तरह रिकवरी के मामलों में 20.63% की गिरावट दर्ज हुई है.

केरल और दिल्ली में कोरोना के नए मामले लगातार चिंता बढ़ा रहे हैं. पिछले महीने केरल में संक्रमितों के आंकड़ों में 112% की बढ़ोतरी हुई है. 1 अक्टूबर को संक्रमितों की संख्या 2 लाख 4 हजार 242 थी जो 31 अक्टूबर को बढ़कर 4 लाख 33 हजार 106 हो गई.

Back to top button