छत्तीसगढ़सियासतस्लाइडर

निकाय चुनाव संशोधन अध्यादेश को मिली मंजूरी…जल्द होगा राजपत्र में प्रकाशन

रायपुर। महापौर और अध्यक्ष पदों के लिए चुनाव अप्रत्यक्ष प्रणाली से होंगे। राज्य सरकार के निर्णय लेने के बाद आज देरशाम राजभवन से भी निकाय चुनाव संशोधन अध्यादेश को मंजूरी मिल गई है।





WP-GROUP

राज्यपाल से अध्यादेश पर मुहर लगने के बाद इस अध्यादेश का राजपत्र में प्रकाशन कराया जायेगा और इसके आधार पर ही आने वाले माह नवंबर में नगरीय निकाय चुनाव की रणनीति बनाई जाएगी।

यह भी देखें : 

रमीज कुट्टी बने प्रदेश उपाध्यक्ष…राजीव कुरियाकोस और समीर रजा प्रदेश महामंत्री…

Back to top button
close