क्राइमछत्तीसगढ़

सूदखोरी के आरोप में 2 गिरफ्तार

चंद्रकांत पारगीर, बैकुंठपुर। जिले की चिरमिरी पुलिस ने सूदखों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए दो सूदखोरों को पकड़ा है। पुलिस थाना चिरमिरी ने टीम गठित कर इन सूदखोरों के संबंध में जानकारी एकत्रित करनी शुरू की तो जानकारी मिली कि कोरिया निवासी बलराम खटिक अपने साथियों के साथ ब्याज का काम करता है उक्त व्यक्तियों के खिलाफ शिकायत मिली कि प्रार्थी देवचंद 70 हजार रुपए एवं प्रार्थी हीरालाल 80 हजार रुपए बलराम खटिक और राहुल खटिक से 10 प्रतिशत ब्याज पर कर्जा लिए है कि रिपोर्ट पर थाना चिरमिरी में जुर्म दर्ज किया गया।

बताया जाता है कि दोनों आरोपियों ने धोखाधड़ी से प्रार्थियों के बैंक खाते से जबरदस्ती ब्लैंक चेक में हस्ताक्षर करवा कर मनमानी रकम भरे। प्रार्थी के खाते से डेढ़ लाख रुपए के एवज में अभी तक करीब 26 से 27 लाख रुपए वसूले जाने की जानकारी बैंक स्टेटमेंट के माध्यम से मिली है। प्रथम दृष्टया घटना घटित करना पाये जाने पर आरोपी बलराम खटिक और राहुल खटिक को मौके पर गिरफ्तार कर लिया गया।

यहाँ भी देखे : पत्नी के चरित्र पर शक, पति ने की हत्या

Back to top button
close