देश -विदेशस्लाइडर

चार्टर्ड प्लेन क्रैश, पायलट समेत 5 की मौत RESCUE OPERATION जारी

मुंबई। आर्थिक राजधानी मुंबई स्थित घाटकोपर में गुरुवार को एक चार्टर्ड प्लेन क्रैश हो गया। प्लेन के रिहायशी इलाके में क्रैश होने के चलते जान-माल की बड़ी हानि की आशंका है। वहीं घटना के तुरंत बाद मौके पर दमकल की 5 गाडिय़ां पहुंच गई थीं। बताया जा रहा है कि विमान में 7 से 8 लोग मौजूद थे। अब तक इस घटना में 5 लोगों के मारे जाने की खबर थी। मारे जाने वालों में एक शख्स पैदल रास्ते पर जा रहा था। बताया जा रहा है कि इस घटना में पायलट की भी मौत हो गई है। घटना स्थल पर एनडीआरएफ की टीम पहुंच और राहत बचाव का काम शुरू कर दिया गया।


पुलिस उपायुक्त (जोन -7) अखिलेश सिंह ने बताया कि पुलिस, दमकल विभाग और आपदा प्रबंधन की टीमें घटनास्थल के लिए रवाना हो गई हैं। बीएमसी के एक अधिकारी ने बताया कि दमकल की चार गाडिय़ां घटनास्थल पर पहुंच गई हैं। रिपोर्ट के अनुसार घाटकोपर के जागृति बिल्डिंग के पास हादसा हुआ जहां निर्माण कार्य चल रहा था। एयरक्राफ्ट वीटी-यूपीजेड किंग एयर सी90 पर पंजीकृत है। बताया गया कि ये प्लेन टेस्टिंग के लिए जूहू एयरबेस से उड़ा था लेकिन यह घाटकोपर के सर्वोदय नगर में क्रैश हो गया।

यहाँ भी देखे : VIDEO: नारियल तोड़ने पेड़ पर चढ़े शक्श की मौत, रस्सी के सहारे उतारा गया निचे

Back to top button
close