देश -विदेश

अगवा जवानों की रिहाई के लिए गांव में छापेमारी, घर छोड़ कर भागे पत्थरगड़ी समर्थक

झारखंड के खूंटी में अपहृत जवानों की तलाशी अभियान जारी है। इस सिलसिले में गुरुवार सुबह पुलिस टीम ने पत्थलगड़ी नेता यूसुफ पूर्ति के गांव उदबुरू में सर्च अभियान चलाया। एक-एक घर को खंगाला गया, लेकिन अगवा जवान नहीं मिले। सर्च के दौरान घरों में रखे हुए तीर-धनुष सहित परंपरागत हथियारों को पुलिस ने जब्त कर लिया है। खूंटी एपी अश्विनी सिन्हा ने एक न्यूज चैनल से बातचीत में कहा कि उन्हें सूचना मिली थी कि अपहृत तीनों जवानों को उदबुरू और पास के गांव जिगिलता में रखा गया है।



उसी सूचना पर छापेमारी की गई। जवानों को जल्द से जल्द रिहा कराने की कोशिश जारी है। एसपी के मुताबिक ये सारी कार्रवाई अपहृत जवान और गैंगरेप की घटना के मद्देनजर हो रही है। अतिरिक्त पुलिसबल मंगाने के सवाल पर उन्होंने कहा कि बड़े अधिकारी इस पर नजर बनाए हुए हैं। फिलहाल अगवा जवानों की तलाशी के लिए 20 से ज्यादा प्लाटून को खूंटी में तैनात किया है।

यह भी देखें : जवानों ने दिखाई मानवता, ‘खटिया’ पर ले जा रहे मरीज को उपलब्ध करवाई एंबुलेंस

Back to top button
close