छत्तीसगढ़

बलरामपुर से अपहृत इंजीनियर और ठेकेदार के श्रमिक को नक्सलियों ने छोड़ा

बलरामपुर। बलरामपुर जिले के सामरी इलाके से अपहृत इंजीनियर और ठकेदार के श्रमिक को नक्सलियों ने बुधवार को छोड़ दिए जाने की खबर मिली है। खबर यह भी है कि दोनों सीआरपीएफ कैम्प सकुशल पहुंच गए है। इन दोनों पुलिस पूछताछ कर ही है।
उल्लेखनीय है कि नक्सलियों ने ठेकेदार के दो मुंशी व पीएमजीएसवाई के एक सब-इंजीनियर को अगवा कर अपने साथ ले गए। पीएमजीएसवाई द्वारा झारखंड बॉर्डर पर बलरामपुर-रामानुजगंज जिले के सामरी थाना क्षेत्र अंतर्गत सबाग से चुनचुना-पुंदाग तक सड़क का निर्माण कार्य कराया जा रहा है।

विगत 28 अप्रैल शनिवार की सुबह लगभग 30-40 की संख्या में वर्दीधारी हथियारबंद माओवादी बंदरचुआं के आगे बूढ़ाआम्बा नामक स्थान पर पहुंचे और सड़क का काम बंद करा दिया। माओवादियों ने सबसे पहले ठेकेदार के दो मुंशी राजू गुप्ता व शंकर बिहारी तथा पीएमजीएसवाई के सब-इंजीनियर पेतरूस डूंगडूंग को अपने कब्जे में ले लिया था जिन्हे आज छोड़ दिया गया है और एक कर्मचारी राजू गुप्ता को माओवादियों ने छोड़ दिया गया था।

यहाँ भी देखे – इंदिरा गांधी कृषि यूनिविर्सिटी के कुलपति सहित सात पर दर्ज होगा भ्रष्ट्राचार का मामला, कोर्ट ने दिया आदेश

Back to top button