
रायपुर : गोबरा नवापारा इलाके में बसना के किसान से नगदी और मोबाइल की लूट। धान कटाई का पैसा वसूल कर लौट रहे किसान नवीन साहू से हुई लूट।
चार बदमाशों ने किसान से 90 हजार नगदी, मोबाइल लूटा और फरार हो गए । प्रार्थी की सूचना पर सक्रिय हुई पुलिस ने चंद घण्टो में बदमाशों को दबोच लिया।
बदमाशो के पास से नगदी 85 हजार और लूट की मोबाइल बरामद हुआ। गोबरा नवापारा पुलिस ने यह कार्रवाई की।