Breaking Newsक्राइमखबरीलाल EXCLUSIVEछत्तीसगढ़

EXCLUSIVE : बच्चा चोर समझकर ग्रामीणों ने बेंगलूरु के रिसर्चर को दौड़ाया, स्कूल में छिपकर बचाई जान

अंबिकापुर। पुलिस की तमाम कवायदों के बावजूद सरगुजा में बच्चा चोरी का अफवाह कम होने का नाम नहीं ले रहा है। कम्युनिटी पुलिसिंग के दावों के बीच फिर एक ऐसी ही घटना होते-होते रह गयी। इस बार तो बेंगलुरु में रहने वाले और लंदन से फाइबर ऑप्टिकल पर पीएचडी कर रहे एक रिसर्चर की जान जा सकती थी।
जानकारी के अनुसार लंदन से फाइबर ऑप्टिकल पर पीएचडी कर रहे राम शेट्टी अपने रिसर्च के सिलसिले में इन दिनों सरगुजा में हैं। मंगलवार को वे दरिमा के ग्राम सतकालो में अपने रिसर्च की वजह से घूम रहे थे और अचानक एक मासूम बच्चे पर उनकी नजर पड़ी।


उन्होंने उस बच्चे के सिर पर प्यार से हाथ फेरा और फिर अपना काम करने लगे। इतने में उस बच्चे के परिजन और गांव वाले उनको बच्चा चोर, बच्चा चोर कर कर चिल्लाते हुए दौड़ाने लगे। राम बेहद डर गए और भागने लगे। वे भागकर वहां के स्कूल में जाकर छिप गए। उन्होंने वहां के टीचर्स को ये सारी बातें बताई।
इतने में गाँव के लोग स्कूल पहुंच गए। ग्रामीणों ने स्कूल को घेर लिया। ग्रामीण टीचर्स की भी बात सुनने को तैयार नहीं थे। टीचर्स ने इसकी सूचना थाने में दी। पुलिस वहां पहुंची, तब कहीं जाकर राम शेट्टी को वहां से सुरक्षित वापस लाया जा सका।

यह भी देखे : बेटी को हुआ वकील से प्यार तो जज ने घर में बना लिया बंधक, अब इंसाफ मांग रही लडक़ी, जानें क्या है पूरा मामला

Back to top button
close