Breaking Newsदेश -विदेशस्लाइडर

BREAKING NEWS: शुजात बुखारी के हत्यारों को पुलिस ने पकड़ा

हमलावरों में से दो दक्षिण कश्मीर के और एक पाकिस्तानी नागरिक है

जम्मू-कश्मीर पुलिस ने एक बड़ी सफलता हासिल करते हुए वरिष्ठ पत्रकार शुजात बुखारी की हत्या करने वालों की पहचान कर ली है। तीन अज्ञात बंदूकधारियों ने 14 जून को बुखारी की गोली मारकर हत्या कर दी थी। पुलिस के सूत्रों का कहना है कि एक हमलावर दक्षिणी कश्मीर का और दूसरा पाकिस्तानी नागरिक है।

इंडियन एक्सप्रेस की खबर के मुताबिक पुलिस ने कहा, ‘हमने हमलावरों की पहचान कर ली है। उनमें से दो दक्षिण कश्मीर के हैं और एक पाकिस्तान का है’। ‘पुलिस सूत्रों के मुताबिक, इस हमले में जो पाकिस्तानी नगरिक शामिल है उसका नाम नावीद जट है। इस साल फरवरी में वह श्री महाराजा हरि सिंह (एसएसएचएस) अस्पताल से पुलिस की गिरफ्त से भाग गया था। नावीद के संबंध लश्कर-ए-तैयबा से है।

पुलिस सूत्रों के मुताबिक, उन्होंने पाकिस्तान के एक ब्लॉगर की भी पहचान की है। उस ब्लॉगर ने बुखारी के खिलाफ एक कैंपेन शुरू की थी. पुलिस का कहना है कि श्रीनगर का एक आतंकी है जो फिलहाल पाकिस्तान में रहता है।

Back to top button
close