EXCLUSIVE : बाथरूम की खिड़कियों से बनाता था महिलाओं का वीडियो, मामला दर्ज होते ही फरार हुआ ये आरोपी

भिलाई। भिलाई शहर के स्मृति नगर इलाके में पुलिस की टीम ने एक बहुत ही शातिर किस्म के अपराधी के खिलाफ मामला दर्ज किया है। आरोपी युवक जिस इलाके में रहता था वहां आसपास में रहने वाली महिलाओं का चोरी छिपे बाथरूम की खिड़कियों से नहाते हुए वीडियो बना लेता था।
पुलिस ने बताया कि आरोपी का नाम संतोष कुशवाहा 21 वर्ष है। जो कि मनेंद्रगढ़ का रहने वाला हैे। संगीत कार्य में रूचि रखने वाले आरोपी युवक संतोष कुशवाहा गिटार बजाने का काम करता है। वह शहर के किसी संगीत कोचिंग सेंटर में बच्चों को गिटार बजाना भी सिखाता है।
सोमवार को आरोपी युवक पड़ोसी के मकान में चोरी छिपे दाखिल हुआ और बाथरूम की खिडक़ी से स्नान कर रही महिला का मोबाइल में वीडियो बनाने लगा तभी उसी वक्त महिला की 14 वर्षीय पुत्री ने उसे देख लिया। जिसके बाद परिजनों ने इसकी शिकायत स्मृति नगर चौकी पुलिस में दर्ज कराई। पुलिस ने आरोपी युवक के विरुद्ध आईटी एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है। आरोपी को इसकी भनक लगते ही मौके से फरार हो गया जिसकी तलाश पुलिस कर रहा है।
यह भी देखे : BREAKING NEWS, पुलिस को मिली बड़ी सफलता : छत्तीसगढ़ में पकड़ाया 10 लाख का नकली नोट, दो गिरफ्तार