देश -विदेश

अचानक जमीन धंसने लगी और एक-एक कर मलबे में समाते गए कई वाहन, यह है वजह…

मुंबई। मुंबई फिर बेहाल है। तीन दिन से हो रही भारी बारिश ने मायानगरी को बांध कर रख दिया है। जगह-जगह पानी भरने से अब जानमाल के नुकसान की खबरें भी आने लगी हैं। वडाला इलाके के एंटॉप हिल में जहां जमीन धंसने से एक साथ 15 से 20 कारें मलबे में समा गईं, वहीं ठाणे के एक आवासीय परिसर में अहाते की 65 फीट की दीवार के ढह जाने से उसके नीचे दो कारें और अन्य वाहन दब गए।

एंटॉप हिल इलाके में सोमवार सुबह एक रिहायशी बिल्डिंग के पास अचानक जमीन धंसने से अफरा-तफरी मच गई। परिसर में खड़ीं कारें एक-एक कर मलबे में समाती चली गईं। एनडीआरएफ और फायर ब्रिगेड की ओर से रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया जा रहा है। साथ ही बिल्डिंग को खाली करने को कहा गया है।

यहाँ भी देखे :  मुंबई में फिर भारी बारिश, जगह-जगह जलभराव, लोकल ट्रेनें लेट, स्कूल-कॉलेजों में छुट्टी

Back to top button
close