क्राइमवायरल

नशे में धुत युवकों का रेस्तरां में उत्पात…डिनर के लिए गए कारोबारी के सिर पर फोड़ दी बोतल…जमकर मारपीट… महिला के साथ की गंदी हरकत…

गुरुग्राम सेक्टर-४७ स्थित रेस्त्रां में अपने परिवार के साथ गए डिनर के लिए गए कारोबारी की पत्नी पर शराब के नशे में आधा दर्जन युवकों ने अश्लील टिप्पणी की। कारोबारी के विरोध करने पर आरोपियों ने उनके सिर पर बीयर की बोतल फोड़ते हुए मारपीट कर दी।

घटना में कारोबारी और उनके बेटे को चोटें आईं। मामला बढ़ता देख आरोपी मौके से फरार हो गए। पीडि़त कारोबारी की सूचना पर सदर थाना पुलिस की टीम मौके पर पहुंची। पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

थाना प्रभारी निरीक्षक बसंत कुमार के मुताबिक, रेस्त्रां में लगे सीसीटीवी फुटेज में घटनाक्रम कैद हो गया है। फुटेज के आधार पर आरोपियों की पहचान की कोशिश की जा रही है, जिन्हें जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

पुलिस के मुताबिक, मूलरुप से हिसार निवासी कारोबारी सेक्टर-४७ स्थित रेस्टोरेंट में गए थे। वहां बैठने के कुछ देर ही बाद बाद दूसरी टेबल पर मौजूद छह-सात युवकों ने उनकी पत्नी पर अभद्र टिप्पणी करनी शुरू कर दी। थोड़ी देर अनदेखा करने के बाद युवक उनकी टेबल पर ही आ गए।


WP-GROUP

 जब कारोबारी ने युवकों को वापस जाने के लिए कहा तो वे नहीं माने। कारोबारी अपनी पत्नी, बच्चों व भाई व उनकी पत्नी के साथ निकल ही रहे थे कि तभी युवकों ने पीछे से उनके सिर पर बीयर की बोतल फोड़ दी। युवकों ने कारोबारी के साथ हाथापाई की, इस दौरान उनकी पत्नी और भाई और उनकी पत्नी के साथ भी दुव्यर्वहार किया।

हमले के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए। घटना में कारोबारी और उनके बेटे को चोटें आई है। उनकी पत्नी का आरोप है कि युवकों का विरोध करने पर उन्होंने गंदी-गंदी गालियां निकालते हुए उन्हें जान से मारने की धमकी दी और बड़ी ही दबंगई के साथ रेस्त्रां की कार पार्किंग से कार में बैठकर फरार हो गए।

यह भी देखें : 

‘बंदर के हाथ में उस्तरा’… कहावत तो आपने सुनी ही होगी…लेकिन यहां बंदर के हाथ लग गया लडक़ी का मोबाइल…गड़बड़ तो होना ही था…कर डाली ऐसी हरकत कि…

Back to top button
close