छत्तीसगढ़स्लाइडर

सिगरेट पीने के लिए माचिस नही देने पर धारदार औजार से किया हमला… आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज…

रायपुर: सिगरेट पीने माचिस नही देने पर गाली-गलौच व मारपीटकर धारदार औजार से मारकर चोट पहुंचाने की रिपोर्ट सिविललाईन थाने में दर्ज करायी गई है।

मिली जानकारी के अनुसार विनोवाभावे नगर राजातालाब निवासी देवेन्द्र हरपाल 23 वर्ष पिता शत्रुघन हरपाल ने थाने में शिकायत दर्ज करायी है कि 5 जून को रात 10 बजे के करीब अजय महानंद ने प्रार्थी से माचिक मांगा,नही देने पर गाली-गलौच कर जान से मारने की धमकी देकर मारपीट किया व धारदार औजार से उसके हाथ पर मारकर चोट पहुंचाया।

घटना की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ अपराध कायम कर मामला दर्ज कर लिया है।

Back to top button
close