Breaking Newsक्राइमस्लाइडर

EXCLUSIVE : ड्यूटी जाने निकले भाई-बहन को तेज रफ्तार ट्रेलर ने रौंदा, बहन की मौत, भाई घायल

कोरबा। कोरबा जिले के कटघोरा थाना क्षेत्र में घर से ड्यूटी के लिए स्कूटी पर सवार होकर बहन के साथ रवाना हुए भाई को इस बात का अंदेशा नही था कि कुछ ही मिनटों में मौत से सामना हो जायेगा। दोनों भाई बहन छुरी से निकलकर मुख्य मार्ग के पास ही पहुंचे थे कि कोरबा की ओर से आ रही तेज रफ्तार ट्रेलर ने अपनी चपेट में लिया।
जिससे स्कूटी चला रहा भाई कुलजारी साहू सडक़ से दूर जा छिटका जबकि पीछे सवार बहन रमा साहू (30) ट्रेलर के पहिये तले आ गयी जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गयी. यह हादसा दर्दनाक था की ट्रेलर पहिये से कुचलने से रामा साहू का शव पूरी तरह क्षत-विक्षत होकर सडक़ पर बिखर गया जबकि भाई कुलजारी को हादसे में मामूली चोट पहुंची है। घटना को अंजाम देने के बाद ट्रेलर का ड्राइवर वाहन समेत कोरबा की ओर फरार हो गया.

आसपास मौजूद लोगों पहले घायल भाई को तत्काल निजी वाहन से कटघोरा अस्पताल भेजा व घटना की सूचना तत्काल कटघोरा पुलिस को दी गयी जिसके बाद घटनास्थल से शव को पोस्टनमार्टम के लिए रवाना किया. जानकारी के मुताबिक मूलरूप से छुरी निवासी कुलजारी साहू और रमा साहू रिश्ते में भाई बहन है. दोनों शिक्षाकर्मी है. मृतका रमा लोतलोता के शासकीय स्कूल में जबकि घायल भाई कुलजारी कोरबा के विद्यालय में पदस्थ है. दोनों छुरी में ही रहते थे जहां से प्रतिदिन स्कूटी से स्कूल आना जाना करते थे. सूत्रों ने बताया कि मृतका दिव्यांग भी थी जिस वजह से उसका भाई ही उसे हर दिन स्कूल पहुंचाते हुए खुद कोरबा के लिए रवाना होता था।

यह भी देखें : EXCLUSIVE : कोरिया जिले में प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना में बड़ा घोटाला

Back to top button
close