छत्तीसगढ़यूथ

फीस नियामक आयोग की मांग को लेकर शिक्षामंत्री निवास घेरने निकले NSUI छात्रनेताओं पर लाठीचार्ज, कई घायल तो कई गिरफ्तार…

रायपुर। निजी स्कूलों व कालेजों में मनमानी फीस वृद्धि के खिलाफ एनएसयूआई लामबंद हो गई है। इसी कड़ी में रविवार को स्कूल शिक्षामंत्री केदार कश्यप के निवास का घेराव एनएसयूआई के छात्र नेताओं द्वारा किया गया।
प्रदेश प्रभारी राजीब पटनायक व प्रदेश अध्यक्ष आकाश शर्मा के निर्देशानुसार रायपुर जिला अध्यक्ष अमित शर्मा के नेतृत्व में कांग्रेस भवन से सैकड़ों की संख्या में आज छात्रों ने निजी स्कूलों में मनमानी फीस वृद्धि के खिलाफ शिक्षा मंत्री केदार कश्यप के निवास पर कुच किया जहां शांतिपूर्ण तरीके से मंत्री निवास घेरने जा रहे कार्यकर्ताओं को पुलिस द्वारा बलपूर्वक रोकने का प्रयास किया गया। इस दौरान पुलिस द्वारा किये गए लाठीचार्ज में प्रदेश अध्यक्ष आकाश शर्मा सहित बुरी तरह से घायल हुए प्रदेश सचिव भावेश शुक्ला सहित कई छात्रों को चोटें आई और बाकियों को गिरफ्तार कर लिया गया।


जिला अध्यक्ष अमित शर्मा ने बताया कि छत्तीसगढ़ में शिक्षा का व्यापारीकरण धड़ल्ले से चल रहा है, पूरे प्रदेश में राज्य गठन के पश्चात एनएसयूआई द्वारा पिछले 10 वर्षों से फीस विनियामक आयोग के गठन की मांग की जा रही है लेकिन यह मांग अब तक पूरी नहीं हो पाई है। वहीं प्रदेश अध्यक्ष आकाश शर्मा ने कहा कि स्कूल शिक्षा विभाग की व्यवस्था बुरी तरह चरमरा गई है। हजारों की संख्या में शिक्षकों के पद खाली है, पूरे प्रदेश में 1100 से अधिक सरकारी स्कूलों को बंद कर दिया गया है जिसका फायदा उठा कर निजी स्कूलों द्वारा फीसों में मनमानी वृद्धि की जा रही हैं। निजी संस्थाओं की इन मनमानियों के कारण ही बार-बार फीस नियामक आयोग के गठन की मांग उठाई जाती है।
इस दौरान शहर जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष विकास उपाध्यय, प्रदेश महासचिव कोमल अग्रवाल, जिला महासचिव हेमंत पाल, अरुणेश मिश्रा, हनी बग्गा, विनोद कश्यप, बब्बी कृष्णा सोनकर, संकल्प मिश्रा, निखिल वंजारी, हरिओम तिवारी, प्रशांत गोस्वामी, पुष्पेंद्र धु्रव, सुशील जांगड़े,जयवर्धन बघेल,आलोक शर्मा,रजत नायडू,केशव सिन्हा सहित बड़ी संख्या में छात्रनेता मौजूद रहे।

यह भी देखे : प्राइवेट नौकरी करने वालों को मोदी सरकार का यह खास तोहफा…!

Back to top button

Notice: ob_end_flush(): failed to send buffer of zlib output compression (0) in /home/gaganmittal/public_html/wp-includes/functions.php on line 5471