छत्तीसगढ़

26 जून से नक्सलियों का दमन विरोधी सप्ताह, सप्ताह भर थमे रहेंगे बसों-ट्रेनों के पहिए

जगदलपुर। बस्तर में सक्रिय नक्सलियों ने 26 जून से 2 जून तक दमन विरोधी एवं आर्थिक नाकेबंदी सप्ताह मनाने का ऐलान किया है। बस्तर के विभिन्न जिलों में इस आशय के परचे चस्पा कर नक्सलियों ने आम जनों से इसे सफल बनाने की अपील की है।
नक्सली सप्ताह के मद्देनजर रेलवे ने ऐहतियात बरतते हुए 25 जून से केके रेलमार्ग पर चलने वाली ट्रेनों को शाम छह से सुबह छह बजे तक परिचालन बंद रखने का निर्णय लिया है। शाम ढलते ही मालगाडिय़ां नजदीक के स्टेशनों में रोक ली जाएंगी।

तीनों सेक्शन में पूरे एक सप्ताह तक यही स्थिति कायम रह सकती है। इसके अलावा तड़के रेलपथ की पेट्रोलिंग के बाद ही ट्रेनों को रवाना किए जाने के निर्देश दिए गए हंै। समझा जा रहा है कि एक बार फिर केके रेलमार्ग पर चलने वाली इकलौती पैसेंजर और नाईट एक्सप्रेस पूरे एक सप्ताह तक किरंदुल से दूर रहेगी, इसका परिचालन विशाखापट्टनम से जगदलपुर के बीच ही होगा।
नक्सलियों ने जारी किए परचों में शिक्षा एवं स्वास्थ्य सेवाओं के निजीकरण का विरोध, जल-जंगल जमीन को कारपोरेट कंपनियों को सौंपकर देने का विरोध करने का आव्हान किया है।

यह भी देखे : नक्सलियों ने K.K. रेलमार्ग को फिर बनाया निशाना, 3 इंजन समेत 22 बोगी पटरी से उतरी, वॉकी-टॉकी भी लुटे

Back to top button

Notice: ob_end_flush(): failed to send buffer of zlib output compression (0) in /home/gaganmittal/public_html/wp-includes/functions.php on line 5471